यूपी के 4 बाग रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा होने लगी. जिसके बाद यूपी के DGP ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. DGP के साथ कमिश्नर और लखनऊ पुलिस ने का जत्था भी वहां पहुंचा.जहां से मुसाफिरों को खाने पीने का सामान भी दिया गया. वहीं चार बाग बस स्टेशन से बस सेवाएं भी बहाल की गई हैं.
#CoronaVirus #Uttarpradesh #Charbagraiwaystation