कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. देश भर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ इसी तरह का माहौल 33 साल पहले भी होता था जब निर्देशक रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' की वजह से सड़कें खाली हो जाती हैं. रामायण के शुरू होती ही लोग टीवी के सामने बैठ जाते थे. अब कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से ये दौर फिर लौट आया है. शनिवार से दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण शुरू कर दिया गया है. रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने कहा कि रामायण को देखना उनके पिता की आखिरी इच्छा थी.:
#LOckdown #Coronavirus #Ramayantelicast