¡Sorpréndeme!

CoronaVirus : मंदिरों पर दिखा लॉकडाउन का असर, रामनवमी के दिन भी बंद हैं देश के मंदिर

2020-04-29 2 Dailymotion

हिंदू धर्म के त्योहारों में खास महत्व रखने वाला राम नवमी का पर्व इस बार 2 अप्रैल को मनाय जाएगा. गुरुवार 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्रों का समापन हो रहा है और इसी के साथ राम लला का जन्मोत्सव शुरू हो जाएगा. बता दें इस दिन भगवान राम की पूजा के साथ ही सभी भक्त कन्या पूजन करके ही अपना नवरात्र का व्रत खोलती हैं. इस त्योहार को भगवान राम के जन्मदिन के तौर पर देशभर में मनाया जाता है. इस दिन राम की कथा पढ़ी और सुनाई जाती है. 
#Ramnavami #CoronaVirus #Covid19