शहर कांग्रेस कमेटी की कॉन्फ्रेंस सभा में झांसी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर बचाव के सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई! शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस के युवा जनता की सेवा में अपने आप को समर्पित किए हुए हैं। जितेन्द्र भदौरिया , अनवर अली, राजकुमार यादव ने जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज झाँसी में गरौठा से आई एक महिला मरीज लक्ष्मी के लिए रक्तदान किया । यदि झांसी के कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को प्लाज्मा की थैरेपी देने की आवश्यकता पड़ती है तो कांग्रेस के युवा रक्त देने के लिए भी तैयार हैं आज झांसी में कोरोनावायरस के मरीज आ जाने से हमें जनता को इससे बचने के उपाय के लिए भी जागृत करना होगा उनसे बार बार हाथ धोने के लिए एवं घर में रहने की अपील करना चाहिए यदि बहुत ही आवश्यक काम हो तो बिना मास्क के बाहर ना निकले बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व्यक्ति से व्यक्ति की कम से कम दूरी 6 फुट की होना चाहिए अपने आसपास ध्यान रखें कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह के कष्ट में है तो उसकी यथासंभव मदद करें! श्री श्री राम बिलगैंया ने कहा कि कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है कि घर में रहे और शासनादेश का पालन करें! श्री विवेक बाजपेई ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वह बार-बार साबुन से हाथ धोयें ! कॉन्फ्रेंस का संचालन श्री राजेंद्र रेजा ने किया आभार भरत राय ने व्यक्त किया! कॉन्फ्रेंस में सर्व श्री डॉ विजय भारद्वाज, बृजेंद्र राय,राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, अभिषेक दीक्षित, अनु श्रीवास्तव, अमित चक्रवर्ती, मनीष रायकवार आदि ने भाग लिया।