¡Sorpréndeme!

जमातियों के साथ कैदियों जैसा व्यव्हार हो रहा है- दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग

2020-04-29 0 Dailymotion

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्‍लाम खान ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में अरब देशों की हिमायत करते हुए कहा था कि भारत में मुसलमानों पर अत्याचार को अरब देश बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. जफरुल इस्‍लाम खान ने भगोड़े जाकिर नाईक को हीरो भी करार दिया है. उन्‍होंने लिखा है कि जाकिर नाईक की अरब देशों में बहुत पहुंच है और अरब देश उनकी बात जरूर सुनेंगे. आम आदमी पार्टी नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है.
#Coronavirus #MinoritiesCommission #ZafarulIslamKhan