¡Sorpréndeme!

Chhath Special: आस्था के महापर्व छठ पर सुनिए लोक गायिका मालिनी अवस्थी की सुरीली आवाज में छठी मैया गीत

2020-04-28 1 Dailymotion

छठ के महापर्व पर छठी मैया के साथ साथ सूर्यदेव की अराधना करते वक्त हर व्रती इसे आस्था से जोड़कर रखता है. छठ महापर्व पर गायिका मालिनी अवस्थी से सुनिए छठ पर सुरीले छठी मैया के गीत. संध्या के समय सूर्य को अर्घ्य देकर और ठेकुआ का प्रसाद चढ़ाने तक, हर छठ व्रती रविवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करेंगे.