दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार देर शाम वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने वकीलों पर फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए. इस पर वकीलों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी तो पुलिसवालों ने भी कोर्ट परिसर में वकीलों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है.