¡Sorpréndeme!

Maharashtra: फडणवीस और अमित शाह के बीच बैठक खत्म, सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज

2020-04-28 0 Dailymotion

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) में खिचड़ी पकने की खबरों के बीच बीजेपी (BJP) की ओर से खबर है कि वह दो दिन और खामोश रहेगी. दो दिन बाद बीजेपी अपनी रणनीति साफ करेगी. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और विधानभवन के कैंपस में स्‍टेज बनाए जा रहे हैं और शामियाना व कुर्सियां लगाई जा रही हैं. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि सरकार कौन बनाएगा और मुख्‍यमंत्री कौन बनेगा. दूसरी ओर, शिवसेना की ओर से बीजेपी के खिलाफ तल्‍ख बयानबाजी का दौर जारी है. शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) टि्वटर पर बीजेपी के खिलाफ आग उगल रहे हैं, वहीं सामना में बीजेपी को लेकर भी तंज कसे गए हैं.