¡Sorpréndeme!

Jammu: अब जम्मू- कश्मीर से चलेगी सरकार, लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र मुर्मू को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर

2020-04-28 9 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू सचिवालय का पता आज से बदल गया है. जम्मू के उप राज्यपाल गिरीश मुर्मू को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 4 नवंबर से अब जम्मू से सरकार चलनी शुरू होगी. सर्दियों में श्रीनगर से जम्मू में ट्रांसफर हो गया है सचिवालय. वहीं जम्मू से आतंक को खत्म करने के लिए सांबा में सेना भर्ती रैली भी की जा रही है.