¡Sorpréndeme!

रहस्य: रामेश्वरम के खारे पानी के नीचे छिपा मीठे पानी का कुआं, जानें विलुंदि तीर्थम कुंए का रहस्य

2020-04-28 938 Dailymotion

रहस्य में आज देखें पानी की एक ऐसी पहले की पड़ताल की जाएगी जहां पानी के समुद्र के बीच से मीठे पानी का कुआं बसा हुआ है. रामेश्वरम के समुद्र के खारे पानी ने भी कुंए के मीठे पानी को खारा नही कर पाया. विलुंदि तीथर्म कुंए का पानी आज भी मीठा है पीने लायक है. खारे पानी के बीच 30 फुट गहरे कुंए से निकला मीठा पानी अद्भुत और चमत्कार से कम नही है.