¡Sorpréndeme!

Sabse Bada Mudda: DHFL में कर्मचारियों का पैसा कितना सेफ, PF घोटाले में नियमों की हुई अनदेखी ?

2020-04-28 6 Dailymotion

सबसे बड़ा मुद्दा में आज देखिए कैसे यूपी के बिजली कर्मचारियों की मेहनत की कमाई का पैसा फंसा हुआ है. करीब 2600 करोड़ के DHFL घोटाले में UPPCL के पूर्व अधिकारी गिरफ्तार है. हालांकि, इस घोटाले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन कर्मचारियों का पैसा आखिर सुरक्षित है या नही. UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा ने दस्तावेजों में दर्ज तारीखों के साथ हेराफेरी की.