अमेरिका के Massachusetts Institute of Technology के इंजीनियरों ने एक नई खोज की है. MIT इंजीनियरों ने चार पैरों वाला मिनी चीता बनाया है जो महज 1 सेकेंड में 30 फैसले लेने की क्षमता रखता है. इस मिनी चीता को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये 14 किलो मीटर की रफ्तार से भी दौड़ सकता है.