¡Sorpréndeme!

Jaish Terror Attack: राम मंदिर पर फैसले के बाद जैश की नापाक साजिश, दिल्ली- यूपी में आतंकी हमले कराने की कोशिश

2020-04-28 3 Dailymotion

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत पर जैश ए मोहम्मद आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा है. राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला आने के बाद जैश उत्तर प्रदेश, दिल्ली या हिमाचल को अपना निशाना बना सकता है. आतंकियों की इंटरस्पेट की बातचीत डार्क वेब के जरिए खुफिया एंजेसियों के को पता लगा है कि जैश भारत में दंगा कराने की कोशिश में लगा हुआ है.