मध्यप्रदेश के दतिया में स्वचछता अभियान जोर शोर से चल रहा है. दतिया के कलेक्टर अपनी टीम के साथ सड़कों पर झाडू और फावड़ा लेकर सफाई कर रहे हैं. 12 दिन से चल रहे इस स्वचछता अभियान में कल्केटर ने लोगों को साफ- सफाई रखने की हिदायत भी दी. दतिया में स्वचछता अभियान के पीछे जन जागरुकता कारण है.