¡Sorpréndeme!

Madhya Pradesh: कलेक्टर का स्वच्छता अभियान, दतिया को कचरा मुक्त बनाने की पहल

2020-04-28 8 Dailymotion

मध्यप्रदेश के दतिया में स्वचछता अभियान जोर शोर से चल रहा है. दतिया के कलेक्टर अपनी टीम के साथ सड़कों पर झाडू और फावड़ा लेकर सफाई कर रहे हैं. 12 दिन से चल रहे इस स्वचछता अभियान में कल्केटर ने लोगों को साफ- सफाई रखने की हिदायत भी दी. दतिया में स्वचछता अभियान के पीछे जन जागरुकता कारण है.