¡Sorpréndeme!

Lakh Take Ki Baat: शिकागों में 'स्नो अटैक' का कहर, बर्फ की मोटी चादर से ढका एयरपोर्ट, रनवे पर फिसला प्लेन

2020-04-28 1 Dailymotion

अमेरिका, रुस और चीन भले ही ताकतवार देश हो, लेकिन प्रकृति के आगे सब बेबस नजर आ रहे है. शिकागों में 6 इंच की मोटी बर्फ की चादर ने सबकुछ रोक दिया है. भीषण बर्फबारी के बाद हड्डियां गला देने वाली सर्दियों ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. सड़को पर जमी बर्फ और उसमें फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए एमरजेंसी लगानी पड़ी.