¡Sorpréndeme!

Lakh Take Ki Baat: सिरसा के डेरा सच्चा सौदा से बेदखल हुई हनीप्रीत, गुफा में हनीप्रीत के जाने पर विरोध

2020-04-28 1,700 Dailymotion

अंबाला सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुई हनीप्रीत इंसा का सिरसा में जमकर स्वागत तो हुआ था. लेकिन अब डेरा सच्चा सौदा से ही खुद हनीप्रीत को भगा दिया गया है. सिरसा में हो रहे एक कार्यक्रम से हनीप्रीत को भगा दिया. शह सतनाम जी की 128वीं जयंती का उत्सव मनाया जा रहा था. इसी बीच एक खबर आई की राम रहीम के परिवार ने डेरा से हनीप्रीत को भगा दिया है.