¡Sorpréndeme!

खोज खबर: गुंडागर्दी पर उतारू JNU के छात्र, रिपोर्ट के साथ बदसलूकी, कैमरा तोड़ने की कोशिश, देखें हमारी खास पेशकश

2020-04-28 6 Dailymotion

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के छात्रों का फीस वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐहतियातन केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. इससे पहले फीस बढ़ोतरी का विरोध करने की कड़ी में JNU के सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने सोमवार को संसद भवन तक विरोध मार्च शुरू कर दिया. लगभग एक हजार छात्रों ने जेएनयू के गेट के बाहर लगाए गए पुलिस के बेरीकेड को तोड़ दिया. इस पर पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस बल जेएनयू छात्रों को रोकने की कोशिश की छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए लाठियां भी भांजी.