नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में लगा पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई के चित्र से उनकी उपलब्धि में एक और सम्मान जुड़ गया है. भारतीय अमेरिकी महिला इंदिरा नूई के चित्र को प्रतिष्ठित नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में शामिल इंदिरा नूई को ये सम्मान विकास और संस्कृति के लिए, उनके काम और महिला सशक्तिकरण के लिए मिला है.