¡Sorpréndeme!

MP: जन्मदिन विशेष पर देखें आखिर कैसे एमपी की जनता के 'महानायक' बनकर उभरे सीएम कमल नाथ

2020-04-28 1 Dailymotion

मध्यप्रदेश के महानायक बनकर उभरे एमपी कमलनाथ ने 11 महीनों के कार्यकाल में साबित कर दिया कि उनका मूड बैठकर सरकार चलाने और तानाशाही करने का नही है. बल्कि शपथ ग्रहण के अगले ही पल नए सीएम कमलनाथ अपने काम में जुट गए. एमपी के नायक कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में किसानों को बड़ी सौगात दी तो पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने का फैसला किया.