¡Sorpréndeme!

जयपुर के स्कूल में दिखा भाषा और धर्म का अनोखा मेल, संस्कृत में पढ़ाई- संगीत सीखते मुस्लिम बच्चें

2020-04-28 22 Dailymotion

राजस्थान के जयपुर में भाषा और धर्म की अनोखी मिलास दिखाई दी. जयपुर के राजकीय विद्यालस में पढ़ने वाले 80 फीसदी मुस्लिम छात्राएं संस्कृत में पढ़ाई, लिखाई और संगीत सीख रहे है. क्लास में बच्चों को संस्कृत श्लोकों के उच्चारण से कोई परहेज नहीं है. संस्कृत में ही गीत और श्लोक गाते हैं, साथ ही अपना परिचय भी संस्कृत में ही देते है.