¡Sorpréndeme!

Khabar Vishesh: जेएनयू से BHU तक विरोध पर बवाल, यूपी में गंगा मैली होने पर लगा 10 करोड़ का जुर्माना

2020-04-28 3 Dailymotion

गंगा नदी को मैली करने के जुर्म में NGT ने यूपी सरकार को 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है. NGT ने कहा है कि चमड़े के अवैध कारखाने और क्रोमियम के ढेर के कारण कानपुर देहात और रनिया में पीने लायक पानी नही बचा है. इसके अलावा गंगा में कचरा रोकने पर नाकामयाब होने पर यूपी प्रदूषण बोर्ड पर भी 1 करोड़़ का जुर्माना लगाया है.