¡Sorpréndeme!

Madjya Pradesh: जानवरों के तबेले में चलता है स्कूल, 16 साल से बिना इमारत के चल रहा स्कूल, प्रदेश सरकार की आंखे बंद

2020-04-28 3 Dailymotion

एमपी के बरहानपुर के एक गांव में स्कूल का होना केवल कागजी पत्रों पर है. नाम के लिए गांव में स्कूल तो है लेकिन उसमें भी दो अतिथि शिक्षक और 2 चार बच्चें. मजबूरन बच्चों को जानवरों को बांधने वाले छप्पर के नीचे पढ़ाया जा रहा है. स्कूल के शिक्षक कई बार गांव में सरकार से स्कूल बनावाने की मांग कर चुके है.