उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुंडेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने प्लांट में गन्ना डाल कर मिल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही दो दशक से बंद पड़ी चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरु हो जाएगी. इसके साथ ही यहां बिजली का उत्पादन भी होगा. चीनी मिल के उद्घाटन के दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत चीनी मिल के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. मुंडेरवा चीनी मिल की स्थापना ब्रिटिश इंडिया में 1932 में की गई थी. 1998 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने अपरिहार्य कारणों से इसे बंद कर दिया