¡Sorpréndeme!

पराली जलाने वाले बयान से पलटे आप सांसद भगवंत मान, बोले- मैनें पराली जलाने का कभी समर्थन नहीं किया

2020-04-28 2 Dailymotion

पराली जलाने वाले अपने ही बयान से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पलट चुके है. भगवंत मान ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पराली वाली फसल की कीमत ज्यादा होती है. मैनें कभी पराली जलाने का समर्थन नहीं किया. ज्वार -बाजरे की कीमत बढ़ा दो किसान वही बोएंगे.