¡Sorpréndeme!

एनसीपी नेता माजिद मेमन ने फडणवीस पर कसा तंज- 'अखाड़े में पहलवान के पटकने से पहले ही उसने इज्जत बचा ली'

2020-04-28 2 Dailymotion

महाराष्ट्र की सियासत में पवार का पंच सब पर भारी पड़ गया है. शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे कल सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच NCP नेता माजिद मेमन ने बयान देते हुए कहा है कि अखाड़े में पहलवाट को पटकने से पहले ही वो खुद निकल गया और थोड़ी इज्जत उसने बचानी की कोशिश की.