¡Sorpréndeme!

11 साल बाद भी ताजा हैं 26/11 हमले में आतंकी की गोली का शिकार हुई पीड़िता के जख्म, देखें Video

2020-04-28 3 Dailymotion

11 साल पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के शिकार सैंकड़ो आम लोगों के साथ सेना के जवान हुए. अपने परिवारों को हमले में खो चुके लोगों के घाव आज भी ताजा है. इन्ही में से एक देविका जिसके पैर में आतंकवादी कसाब से गोली मारी थी. सुनिए उनकी कहानी उन्ही की जुबानी.