¡Sorpréndeme!

खाने की नही होगी कमी न ही कोई सोयेगा भूखा

2020-04-28 2 Dailymotion

मिश्रिख तहसील के उपजिलाधिकारी राजीव पांडेय ने मिश्रिख कस्बे के राजेश्वरी बाल बिद्या मंदिर स्कूल में कवारेंनटाइन किये गए बाहर से आये श्रमिको को खाने पीने के लिए राहत सामग्री निरंतर पहुँचवा रहे है वही श्री पांडेय का कहना है कि गांव से लेकर शहरों तक अगर कोई गरीब असहाय व ज़रूरतमंद व्यक्ति को उनके घर तक राहत सामग्री पहुँचाई जाएगी।कोई भी गरीब असहाय व जरूरत मंद व्यक्ति भूखा नही सोयेगा।