¡Sorpréndeme!

अयोध्या: हरियाणा से आए आठ देहाती मजदूर बीकापुर आश्रय स्थल भारती इंटर कॉलेज पहुंचे

2020-04-28 15 Dailymotion

अयोध्या जिले में हरियाणा से 2 बसों में भरकर 70 दिहाड़ी मजदूर अयोध्या लाए गए। थर्मल स्कैनिंग करा कर जिले के विभिन्न विद्यालयों में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया। आठ दिहाड़ी मजदूर बीकापुर के भारती इंटर कॉलेज आश्रय स्थल बस द्वारा लाए गए। जिनके संबंध में रामप्रताप पांडे कानूनगो बीकापुर ने उनके रहने खाने-पीने आदि की व्यवस्था के बारे में बताया। अधिकारियों के निर्देशानुसार समय पूरा हो जाने पर इनको इनके घर पहुंचा दिया जाएगा।