¡Sorpréndeme!

कानपुर: सब्जी विक्रेता को क्षेत्राधिकारी ने दी हिदायत, साफ-सुथरी बेचे सब्जी, वर्ना होगी कड़ी कार्रवाई

2020-04-28 9 Dailymotion

कानपुर क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने चमनगंज,बजरिया इलाके में पीएसी के संपूर्ण फोर्स के साथ पैदल रुट मार्च कर संपूर्ण क्षेत्र का किया निरीक्षण जनता को कोरोना बीमारी जैसी महामारी के संबंध में सतर्क रहने सावधानी बरतने की दी हिदायत क्षेत्र में सभी सब्जी विक्रेता और ठेले में समान रखकर बेचने वालों की आईडी करी चेक सभी को अपने-अपने इलाको में हिदायत देकर अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सुथरी सब्जी को बेचना सुनिश्चित करें अगर गलत पाए जाएंगे तो कठोर कार्रवाई की दी चेतावनी।