¡Sorpréndeme!

यमुनानगर की जेल में बन्द युवक की मौत.. Yamunanagar Haryana news 24

2020-04-27 28 Dailymotion

यमुनानगर की जेल में बन्द युवक की मौत होने पर सिविल हॉस्पिटल में सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और जेल प्रसाशन के विरुद्ध नारेबाजी की, मामले की गम्भीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल सिविल हॉस्पिटल तैनात किया गया है#

#यमुनानगर की जिला जेल में लड़ाई झगड़े के मामले में बन्द#
#रमन वाल्मीकि नाम के युवक की मौत हो गयी, रमन यमुनानगर के नेता राजिंदर वाल्मीकि का बेटा था, मामले की सूचना मिलते ही शहर के सेंकडो लोग हॉस्पिटल पोहंचा गए, आरोप है कि रमन की साजिश के तहत हत्या की गई है, और परिजनों द्वारा मांग की गई कि जेल प्रसाशन और जेल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर कार्यवाही हो, जबकि पुलिस द्वारा आश्वाशन दे कर मैजिस्ट्रेट जान की बात कही है और मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों का पैनल करेगा#