मल्हारगढ़ क्षेत्र में इन दिनों अफीम किसानों को चोरी का भय बना हुआ है, कई किसान तो अफीम फसल की रखवाली के लिए लॉकडाउन मे खेत पर ही सो रहे है, कई किसान नारकोटिक्स विभाग को फसल नष्ट करने का आवेदन दे चुके है, लेकिन लॉकडाउन का बहाना बनाकर फसल नष्ट नही करवाई जा रही है, न ही अफीम का तोल शुरू हो पाया है, ऐसे में किसानों को हर तरह से चोरी का भय बना हुआ है, बीती रात्रि मल्हारगढ़ में एक अफीम किसान के खेत से अज्ञात बदमाश डोडे चोरी कर ले गए, जानकारी के अनुसार किसान रशीद पिता मोहम्मद हुसैन के खेत से पर चोरो ने घटना को अंजाम दिया । किसान के अनुसार उसने नारकोटिक्स विभाग को सर्वे के लिए डेढ़ महिने पहले आवेदन दिया था, लेकिन विभाग ने फसल नष्ट नही करवाई