Lko- केजीएमयू डॉक्टर से कार लूट का खुलासा। बदमाश यश ठाकुर ने साथी के साथ की लूट- डॉक्टर विजय कुमार की लूटी गई कार बरामद। कार भी बदमाशों के पास से बरामद। एसीपी कृष्णानगर दीपक सिंह और ACP क्राइम आलोक सिंह की टीम से मुठभेड़। दोनों बदमाशों को किया मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़,डॉक्टर से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा। पीसीएस अफसर का बेटा भी था लूटकांड में शामिल। लखनऊ में तैनात है पीसीएस अफसर। मुठभेड़ में बदमाश आयुष के पैर में लगी गोली, दूसरा बदमाश यश ठाकुर उर्फ यथार्थ गिरफ्तार। CP सुजीत पाण्डेय ने दी टीम को शाबाशी !! PCS अफसर के बेटे ने बताई कहानी।