¡Sorpréndeme!

परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के पावन पर्व बांटी खाद्य सामग्री

2020-04-26 2 Dailymotion

झांसी भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर युवा शक्ति संगठन क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में अजीत राय के बेटे अंकित राय ने 31 हजार रुपये की भोजन सामग्री लॉक डाउन मैं कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को 1 मीटर की दूरी बनाकरबांटी गई। हजर याना स्थित राय भवन घर पर आए जरूरतमंदों एवं नगरा 9 नंबर सिपरी बाजार दतिया गेट उन्नाव गेट ओरछा गेट लक्ष्मी गेट बांग्ला घाट बड़ागांव गेट आदि के घर घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित कराई। इस नेक पुण्य कार्य मैं श्रीमती शिवकुमारी राय श्रीमती लक्ष्मी राय श्रीमती तान्या राय प्राची राय रामेश्वर रायआदि का विशेष सहयोग रहा।