¡Sorpréndeme!

सीतापुर में नवयुवक पशु मित्र बनकर कर रहे जानवरो का इलाज

2020-04-26 11 Dailymotion

सीतापुर के ब्लॉक पहला के अंतर्गत लछिमनपुर गांव निवासी विनीत यादव पशु मित्र बनकर क्षेत्र में कार्य कर रहे है और आवारा पशुओ का निशुल्क इलाज भी करते है। विनीत यादव ने बताया कि इन सभी जीव जन्तुओ की सेवा करने से मेरे मन को शांति प्राप्त मिलती है। पशु मित्र विनीत यादव ने संवाददाता को बताया कि वह यह कार्य तीन साल से निरन्तर आवारा पशुओ की निशुल्क सेवा करते चले आ रहे है। और उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के कई गांवो के लोगो को अपना मोबाइल नंबर दे रखा है और बता भी दिए है कि रात हो या दिन वह अपना कार्य बखूबी निभाते रहेंगे, और आवारा पशुओं की सेवा करते रहेंगे।