¡Sorpréndeme!

हाथ में सिगरेट, मास्क नहीं, बेवजह सड़क पर घूमी 2 युवतियां, पुलिस ने रोका तो दिखाई अकड़

2020-04-26 756 Dailymotion

पूरा देश इस समय कोरोना जैसी गंभीर महामारी की चपेट में है। कोरोना से बचने पूरे देश मे 3 मई तक लॉकडाउन है। क्योंकि कोरोना से बचने का फिलहाल एक ही उपाय है लॉकडाउन। लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। चौराहों पर बहाने बनाकर निकल रहे है। वीडियो वायरल हुआ है जबलपुर से। जहां दो युवतियां स्कूटी से बाहर निकल गयी। जब पुलिस ने रोका तो बहाने बनाने लगी। इनमें से एक युवती पूरे समय सिगरेट पीती रही और अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थी। दोनों युवतियां पूरे टाइम Attitude दिखाती रहीं, पुलिस ने दोनों को मास्क पहनने के लिए कहा तब भी दोनों ने नखरे दिखाए। देखिए वायरल वीडियो।