¡Sorpréndeme!

इंदौर में संक्रमितों की संख्या 1100 पार, तनाव में हैं शहर में रुके सैंकड़ों छात्र

2020-04-26 156 Dailymotion

इंदौर में कोरोना ने विस्फोटक स्थिति बना दी है। हर दिन नए नए केस बढ़ते जा रहे हैं। शहर कोरोना का एपिसेंटर बन चुका है। ऐसे में शहरवासी डर के साए में रह रहे हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से इंदौर पढ़ने आए बच्चे अब यहां फंस गए है। लॉकडाउन के चलते वो अपने गृह जिले नहीं जा पा रहे हैं। और शहर के हालातों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। इसलिए अब सीएम शिवराज से मदद मांगने छात्रो ने ट्विटर के सहारा लिया है। छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें घर भेज जाए, उनका परिवार चिंतित है, वो भी तनाव की वजह से यहां पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार कोटा में पढ़ने वाले बच्चों को प्रदेश ला चुकी है।