¡Sorpréndeme!

कोरोना से भारत में 775 की मौत, 24,506 संक्रमित

2020-04-25 8 Dailymotion

मैक्स अस्पताल सदरपुर की कॉलोनी सील, कैब चालक निकला संक्रमित
दिल्ली के पटपड़गंज में स्थित मैक्स अस्पताल के कैब चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर 45 की सदरपुर कॉलोनी को संक्रमण से प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्र घोषित करते हुए शनिवार को सील कर दिया। कैब चालक सदरपुर कॉलोनी में ही रहता है।

2.राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्या 2059 हुई
राजस्थान में 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढ़कर शनिवार को 2059उनसठ हो गई।चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में 5, अजमेर में 8, झालावाड 5, कोटा में 4, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 1 नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। प्रदेश में इस वैश्विक महामारी से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी जयपुर में आज एक भी पॉजिटिव नहीं आने से राहत महसूस की जा रही है।

3.Corona से जंग, गैर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दुकान खोलने की सशर्त छूट
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में एक महीने से भी अधिक समय से लागू पूर्णबंदी के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए गैर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ सभी दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। यह छूट मॉल और नगर निगमों की सीमा में आने वाले मार्केट परिसरों में लागू नहीं होगी।

4.चीन ने covid 19 के तीसरे टीके के लिए क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी दी
चीन ने कोरोना वायरस के अपने तीसरे टीके के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल को मंजूरी दे दी है। यहां कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बयासी 82,816 हो गई है। चीन ने कोरोना वायरस के 3 टीकों के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी है जिनमें 1 को चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने विकसित किया है।

5.भाजपा सांसद का ऐलान, कोरोना टेस्ट नहीं कराने वालों की जानकारी दो, मिलेगा 11 हजार का इनाम
भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने घोषणा की है कि वह विदेश या देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने की जानकारी छिपाने और कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच नहीं कराने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपए इनाम देंगे। कुशवाहा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने या देश-विदेश में यात्रा की जानकारी छिपाने तथा जांच नहीं कराने वालों के बारे में सूचित करने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

6.अमेरिकी एफडीए ने hydroxychloroquine के दुष्प्रभावों के बारे में दी चेतावनी
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मलेरिया के उपचार में काम आने वाली दवाई हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के दुष्प्रभावों के बारे में चेतावनी दी है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहा था कि कोविड-19 के उपचार में यह दवा लाभदायक है। इस दवा के दुष्प्रभावों में हृदयगति से जुड़ी गंभीर एवं जानलेवा समस्या हो सकती है।

7.भोपाल में 4 डॉक्टरों समेत 37 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 368अड़सठ तक पहुंच गई है। शुक्रवार को राजधानी में एक साथ रिकॉर्ड संख्या में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। इसके साथ गांधी मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले है।

8.अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई में स्थिति गंभीर
केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना संक्रमण फैलने से पैदा हुई स्थिति अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई सहित बड़े या उभरते हॉटस्पॉट इलाकों में खास तौर पर गंभीर... सरकार ने इन शहरों में हालात की निगरानी करने के लिए अंतर-मंत्रालयी टीमें भी भेजी हैं...

9. कोरोना से भारत में 775 की मौत, 24,506 संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 775 पचहत्तर हुई, संक्रमण के कुल 24,506 मामले... अभी कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,668 है जबकि 5,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं... उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई...

10.यूपी में सैफई की सड़कों पर घूमते 70 कोरोना मरीज