¡Sorpréndeme!

दिव्या भारती को साजिद नाडियाडवाला के बच्चे कहते है 'बड़ी मम्मी'

2020-04-25 199 Dailymotion

फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती थीं। महज 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। इसके बाद साजिद ने वर्धा से शादी की। आज भी लोग दिव्या को लेकर वर्धा को ट्रोल करते हैं। इस पर वर्धा का कहना है कि दिव्या आज भी उनके परिवार की मेंबर हैं। दिव्या का परिवार साजिद के ही परिवार की तरह है।