¡Sorpréndeme!

राजस्थान : 5 शिक्षकों ने की पेशकश-'बनाओ कोरोना की दवा, परीक्षण के लिए चाहो तो हमारे जीवंत शरीर ले लो

2020-04-25 1,348 Dailymotion

rajasthan-five-teacher-offered-body-for-coronavirus-vaccine

जयपुर। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 27 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। भारत समेत तमाम देश कोरोना की दवा के लिए शोध में जुटे हैं। इस बीच राजस्थान के पांच शिक्षक सामने आए हैं, जिन्होंने कोरोना शोध के लिए जरूरत पड़ने पर अपना जीवंत शरीर देने को तैयार हैं।