¡Sorpréndeme!

shree ganesh temple

2020-04-25 62 Dailymotion

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि घर में रहे व सुरक्षित रहे। बाहर बेहद जरूरी कार्य होने पर ही निकले व जब निकले तो मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर आए। यह कहना है पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताकरण गणपति मंदिर के ट्रस्ट सदस्य जनक नागल का। असल में मंदिर में इन दिनों भगवान को मुंह पर मास्क पहनाया गया है। संसार के विध्न हरने वाले भी अगर मुंह पर मास्क पहन रहे है तो कोरोना महामारी की गंभीरता को समझा जा सकता है।