¡Sorpréndeme!

आज का मुद्दा: आरुषि को आखिर किसने मारा?

2020-04-25 0 Dailymotion

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए तलवार दंपती को बेटी के कत्ल के जुर्म में रिहा कर दिया है। लेकिन कत्ल की कहानी घूम कर फिर वही जा खड़ी हुई जहां से शुरुआत हुई थी। जांच अधिकारी बदलते रहे, जांच करने वाली एजेंसियां बदली सबूत हासिल करने की तकनीके बदली लेकिन सवाल नहीं बदला, आख़िर कत्ल किसने किया?