दिल्ली-NCR में ठंड से राहत, 18 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान. खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स. लखनऊ और कानपुर में ठंड का प्रकोप, लोगों ने लिया अलाव का सहारा. गंगोत्री में बर्फ के बीच साधु की भक्ति. राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, अबतक 101 बच्चों की मौत. गहलोत सरकार पर भी उठे सवाल. यूपी में PFI के 25 सदस्य गिरफ्तार. आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप. PM किसान सम्मान निधि स्कीम का दूसरा चरण, 6 करोड़ किसानों को एक साथ मिलेगा पैसा. देखें बुलेट न्यूज.