चुनाव से पहले मोदी की सौगात, रो-रो फेरी सेवा की हुई शुरुआत
2020-04-25 0 Dailymotion
चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की लागत वाली रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया।