¡Sorpréndeme!

Special: कुदरत के कहर के आगे दुनिया बेबस, बर्फ, बाढ़ और आग के तांडव से मचा हर तरफ हाहाकार

2020-04-25 1 Dailymotion

इन दिनों कुदरत का कहर के आगे आधा हिंदुस्तान बेबस नजर आ रहा है. बर्फ, आग और बाढ़ के तांडव से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कही बर्फ ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. तो कही बाढ़ ने लोगों की जिंदगी एक पल में खत्म कर दी है. तो आग के तांडव ने आम इंसानों के साथ बेजुबानों को भी अपने साथ विनाश करता चला जा रहा है. देखें हमारी स्पेशल रिपोर्ट.