¡Sorpréndeme!

Khoj Khabar Special: कौन था कासिम सुलेमानी जो ईरान के लिए था हीरो और अमेरिका के लिए विलेन

2020-04-25 2 Dailymotion

अपने कमांडर सुलेमानी की मौत के बाद जब ईरान की सबसे बड़ी मस्जिद पर लाल झंडा फहराया गया, तभी से साफ लगा रहा था कि ईरान अमेरिका से बदला लेकर रहेगा. ईरान ने मंगलवार की रात ईराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलें दागीं. ईरान का दावा है कि उसके हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कासिम सुलेमानी को बहुत पहले ही मार देना चाहिए था.