¡Sorpréndeme!

सिखों के खिलाफ पाकिस्तान की जहरीली साजिश, पाक में सैकड़ों मंदिर बने खंडहर, देखें खलनायक

2020-04-25 5 Dailymotion

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी घटिया चाल चली है. पेशावर में मौजूद सिख परविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर मुस्लिम भीड़ पर पाक ने पथराव किया. और अब पाक में मौजूद 428 धार्मिक स्थलों में से 408 स्थलों को पाकिस्तान में तबाह हो चुके है तो कुछ खंडहर बन चुके है. देखें खलनायक की पूरी रिपोर्ट.