5 जनवरी की रात जेएनयू परिसर में हुए हमले के बाद से हर तरफ इस घटना की निंदा हो रही है. इतना ही नहीं, इस हमले के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. दरअसल 2016 में जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाए जाने के बाद यहां की सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई थी. यहां करीब 400 निजी गार्ड तैनात थे. ऐसे में लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में सुरक्षा होने के बावजूद नकाबपोश बदमाश परिसर में कैसे घुस गए.वहीं हिंसा से जुड़े मामले में क्राइम ब्रांच को 100 मोबाइल वीडियो मिले हैं