NRC और JNU को लेकर हो रहे प्रदर्शन में फ्री कश्मीर की एंट्री सबको चौंका रही है. जामिया और सीलमपुर हिंसा की तरह JNU में भी बाहरी तत्व शामिल होकर कश्मीर के नाम पर प्रोपेगेंडा कर रहे है. या फिर प्रदर्शनों के मुद्दे और रुख जानबूझ के बदले जा रहे है. रोज नए एजेंडो के सामने आने से मुंबई के बाद मैसूर से भी विरोध की तस्वीरें सामने आई. देखें वीडियो.