उत्तरकाशी में बर्फ के बीच ग्रामीण पारंपरिक गाने पर मस्ती करते नजर आए. गैरसेैंण में विधानसभा भवन पूरी तरह से बर्फ से ढंका चुका है. वहीं बाग्शेवर में जमा देने वाली ठंड के बीच गांव वाले मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए 75 किमीं की पैदल यात्रा करने को मजबूर हो गए है. देखें रिपोर्ट.