¡Sorpréndeme!

तेहरान विमान हादसे पर ईरान का कबूलनामा- गलती से यूक्रेन का विमान निशाना बना

2020-04-25 2 Dailymotion

8 जनवरी को तेहरान विमान हादसा पर ईरान ने कूबल किया है कि उसकी ही गलती से विमान हादसे का शिकार हुआ था. यूक्रेन का विमान ईरान एयरपोर्ट के पास ही दुर्घटना ग्रस्त हुआ था और तब ये कहा गया था कि तकनीकी खामी की वजह से विमान हादसे का शिकार हुआ लेकिन अब ईरान ने अपनी गलती कबूल ली है. देखें रिपोर्ट.